संपर्क यात्रा को लेकर किया दौरा

कटिहार. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संर्पक यात्रा को लेकर कटिहार के जदयू कार्यकर्ताओं में जोश है. गौरतलब है कि 21 नवंबर को श्री कुमार कटिहार आयेंगे. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने तैयारी के मद्देनजर विभिन्न गांवों को दौरा किया. जदयू कार्यकर्ताओं को 21 नवंबर को सुबह नौ बजे राजेंद्र स्टेडियम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:02 PM

कटिहार. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संर्पक यात्रा को लेकर कटिहार के जदयू कार्यकर्ताओं में जोश है. गौरतलब है कि 21 नवंबर को श्री कुमार कटिहार आयेंगे. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने तैयारी के मद्देनजर विभिन्न गांवों को दौरा किया. जदयू कार्यकर्ताओं को 21 नवंबर को सुबह नौ बजे राजेंद्र स्टेडियम में उपस्थित होकर सीधे संवाद में सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. डॉ महतो ने शरीफगंज, भोराबाड़ी, हफलागंज, चिलमारा, उदामारेखा, गोलाघाट, जाफरगंज, बुधेल, परतेली, मधेपुरा बठेली खैरा, घुसमर, गरमेली, ढेरवा आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर राधा उरांव, मो. मुस्तफा, प्रदीप गुप्ता, राजकिशोर मंडल, सत्यनारायण ऋषि के साथ किया. इस दौरान हफलागंज निवासी सेवानिवृत उप निबंधन महानिरीक्षक विद्यानंद पासवान तथा समाजसेवी, अर्चना देवी ने अपने समर्थकों के साथ दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version