बाल दिवस के बारे में नहीं जानते बच्चे

फोटो संख्या-9,10,11,12,13 कैप्सन-बाल दिवस पर बच्चे काम करतेप्रतिनिधि, कटिहारसरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे तमाम अभियानों के बावजूद बच्चे विभिन्न ट्रेडों में काम करने को मजबूर हैं. बाल दिवस के दिन शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर में ऐसे बच्चों की हालात का जायजा लिया. जिन्हें बाल दिवस से न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या-9,10,11,12,13 कैप्सन-बाल दिवस पर बच्चे काम करतेप्रतिनिधि, कटिहारसरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे तमाम अभियानों के बावजूद बच्चे विभिन्न ट्रेडों में काम करने को मजबूर हैं. बाल दिवस के दिन शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर में ऐसे बच्चों की हालात का जायजा लिया. जिन्हें बाल दिवस से न तो कोई लेना-देना है और न ही इसकी कोई जानकारी है. शहर के ओवर ब्रिज पर एक बच्चा कचरा बीन रहा था. यह बालक एक हाथ से बोरा पकड़े हुए था तथा दूसरे से बीड़ी का कश लगा रहा था. न्यू मार्केट में एक लड़का कचरा चुन कर लौट रहा था. जबकि न्यू मार्केट सब्जी मंडी में दो बालक सब्जी बेचने में मशगूल थे. इन बालकों ने बताया कि अगर वह इस तरह के काम नहीं करेंगे, तो उन्हें भूखे रहना पड़ेगा. घर के कई सदस्यों की अजीविका का साधन भी वही जुटाते हैं.

Next Article

Exit mobile version