कलभर्ट निर्माण पर कार्य रोकने का निर्देश

प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बारीनगर मरघिया में पीएनजीएसवाइ के सड़क व पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें कलभर्ट निर्माण में रेल अधिकारी के द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराये जाने को लेकर कार्य रोकने का निर्देश दिया है. सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य रेलवे कुरसेला स्थित थाना बिहपुर एलबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बारीनगर मरघिया में पीएनजीएसवाइ के सड़क व पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें कलभर्ट निर्माण में रेल अधिकारी के द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराये जाने को लेकर कार्य रोकने का निर्देश दिया है. सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य रेलवे कुरसेला स्थित थाना बिहपुर एलबी साह ने शुक्रवार को मरघिया जाकर रेलवे की जमीन पर कलभर्ट निर्माण कराये जाने को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया. सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्री साह ने बताया कि कलभर्ट का जो निर्माण कराया जा रहा है. वह जमीन रेल विभाग की है. इसकी स्वीकृति योजना निर्माण कार्य के लिए नहीं ली गयी है. कलभर्ट निर्माण कार्य किलोमीटर 26/3, 26/6, 27/0 के पास कलभर्ट निर्माण का जो कार्य कराया जा रहा है. रेल द्वारा नापी के दौरान वह जमीन रेलवे विभाग की है. इसमें किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए रेल विभाग की स्वीकृति अनिवार्य है, लेकिन जांच के उपरांत यह पाया गया है कि कलभर्ट निर्माण कार्य कराने के लिए रेल विभाग से किसी भी प्रकार की स्वीकृति नहीं ली गयी है. यदि कार्य नहीं रोका गया, तो विभागीय स्तर पर योजना निर्माण कराने वाले संवेदक पर एफआइआर दर्ज भी किया जा सकता है. इस बात को लेकर योजना निर्माण में बाधा उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version