मनरेगा को ले प्रशिक्षण का आयोजन

फोटो नं. 30 कैप्सन-दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन डीआरडीए निदेशक विनय कुमार राय, प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, बीडीओ आरके पंडित, केआरपी उषा कुमारी जयसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान निदेशक डीआरडीए ने बताया कि पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन डीआरडीए निदेशक विनय कुमार राय, प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, बीडीओ आरके पंडित, केआरपी उषा कुमारी जयसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान निदेशक डीआरडीए ने बताया कि पूरी ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण को ग्रहण कर संबंधित पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करें. गांव का विकास करने में अपनी भूमिका निभाएं. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजय कुमार सिंह ने लक्ष्मीपुर पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है. जिसमें बीआरटी द्वारा टीआरटी को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 18 नवंबर तक होगा. मौके पर बीडीओ राजकुमार पंडित, पीओ संजय कुमार सिंह, केआरपी उषा कुमारी जयसवाल, कृषि समन्वयक आलोक कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका अजय कुमार सिंह, कनीय अभियंता अविनाश चंद्र सिन्हा, टीपीए योगेंद्र प्रसाद यादव, क्षेत्रीय समन्वयक जीविका आरिफ हुसैन, निर्मल भारत अभियान प्रखंड समन्वयक वीरेंद्र कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version