611 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण
कदवा. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को शिविर आयोजित कर प्रखंड के 30 पंचायतों के इंदिरा आवास लाभुकों के बीच विधायक भोला राय व प्रखंड प्रमुख सीता देवी के हाथों वितरण कराया गया. शिविर में वित्तीय वर्ष 2014-15 के इंदिरा आवास के 611 लाभुकों के बीच बैंक पासबुक दिया गया. लाभुकों को दिये गये पासबुक में […]
कदवा. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को शिविर आयोजित कर प्रखंड के 30 पंचायतों के इंदिरा आवास लाभुकों के बीच विधायक भोला राय व प्रखंड प्रमुख सीता देवी के हाथों वितरण कराया गया. शिविर में वित्तीय वर्ष 2014-15 के इंदिरा आवास के 611 लाभुकों के बीच बैंक पासबुक दिया गया. लाभुकों को दिये गये पासबुक में प्रथम किस्त के तौर पर 60 हजार रुपये दिये गये. बीडीओ कुमार सौरभ ने इंदिरा आवास के लाभुकों को कहा कि वे बिचौलिये के फेरे में नहीं पड़े. यदि कोई बिचौलिया आपसे राशि की मांग करता है तो उसकी सूचना हमें दे कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि द्वितीय किस्त की राशि 15 दिनों के अंदर भुगतान किया जायेगा.