पांच दुकानों का शटर तोड़कर लाखों की चोरी

फोटो नं. 38 कैप्सन-दुकान में चोरी के बाद का नजारा प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में शुक्रवार रात्रि चोरों ने पांच दुकानों का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी खुली चुनौती. जानकारी के मुताबिक गेड़ाबाड़ी बाजार में शुक्रवार की रात्रि पांच दुकानों के शटर तोड़ कर चोर ने विक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 9:02 PM

फोटो नं. 38 कैप्सन-दुकान में चोरी के बाद का नजारा प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार में शुक्रवार रात्रि चोरों ने पांच दुकानों का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को दी खुली चुनौती. जानकारी के मुताबिक गेड़ाबाड़ी बाजार में शुक्रवार की रात्रि पांच दुकानों के शटर तोड़ कर चोर ने विक्टर कुमार के दुकान से आठ मोबाइल एवं कोसमेटिक समान, दस हजार नकद, रामचंद्र साह के मोबाइल दुकान से 20 नयी मोबाइल सेट एवं नकद, मुकेश कुमार के दुकान से लैपटॉप के साथ पुराने मोबाइल एवं मोहनलाल अग्रवाल के किराना स्टोर से 25 हजार नकद एवं उपयोगी समान के साथ-साथ मेजर इमरान के दुकानों से कई समान ले गया. मामले को लेकर दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोढ़ा थाना में कांड संख्या 188/14 धारा, 461, 379 दर्ज कराया है. इस संबंध में कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही चोर पुलिस के पकड़ में होगा.

Next Article

Exit mobile version