कूड़ादान प्रदान किया गया
आजमनगर. स्वच्छ भारत अभियान को लेकर हरदेई देवी पन्नालाल शारदा विद्यालय सालमारी एवं उपस्वास्थ्य केंद्र सालमारी को कूड़ादान प्रदान किया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ मनोज कुमार द्वारा कहा गया कि कूड़ादान से लाभ मिल सकेगा. इस अवसर पर शकील अंजुम, पंसस मो जावेद आलम, पूर्व प्रमुख मो आजम, सालमारी ओपी अध्यक्ष मो मोहसीन खां […]
आजमनगर. स्वच्छ भारत अभियान को लेकर हरदेई देवी पन्नालाल शारदा विद्यालय सालमारी एवं उपस्वास्थ्य केंद्र सालमारी को कूड़ादान प्रदान किया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ मनोज कुमार द्वारा कहा गया कि कूड़ादान से लाभ मिल सकेगा. इस अवसर पर शकील अंजुम, पंसस मो जावेद आलम, पूर्व प्रमुख मो आजम, सालमारी ओपी अध्यक्ष मो मोहसीन खां सहित सूरज कुमार, चंद्रकिशोर, उत्तम कुमार, नमिता किरण, योगिता, पेश्कर, ऋचा मित्तल आदि शिक्षकों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.