दुष्कर्म के मामले में अब तक एक भी नहीं हुई गिरफ्तारी
प्रतिनिधि, कटिहारबलरामपुर थाना क्षेत्र के किरोरा रेलवे गुमटी के समीप धान खेत में बीते 11 नवंबर को एक नवविवाहिता का शव बलरामपुर पुलिस ने बरामद किया था. प्रथम दृष्टया से यह प्रतीत हो रहा था कि विवाहिता के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना […]
प्रतिनिधि, कटिहारबलरामपुर थाना क्षेत्र के किरोरा रेलवे गुमटी के समीप धान खेत में बीते 11 नवंबर को एक नवविवाहिता का शव बलरामपुर पुलिस ने बरामद किया था. प्रथम दृष्टया से यह प्रतीत हो रहा था कि विवाहिता के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना के बाबत परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दुष्कर्म कर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. घटना को पांच दिन बीत गये. लेकिन पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी है. पुलिस मामले की गहनता के साथ छानबीन कर रही है. लेकिन अब तक एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति काफी क्षोभ है. घटना स्थल से चार ग्लास व शराब की बोतल बरामददुष्कर्म कर विवाहिता की हत्या के उपरांत जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो घटना स्थल से चार डिस्पोजल ग्लास व शराब की बोतलें बरामद की गयी थी. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी चार की संख्या में थे. घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों ने शराब का भी सेवन किया था. हत्या में चार अपराधी थे अथवा नहीं यह तो जांच का विषय है. लेकिन मामले से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कम होता जा रहा है. कहते हैं एसडीपीओ इस संदर्भ में एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि विवाहिता के हत्या के मामले की जांच की जा रही है. उसके साथ दुष्कर्म हुआ अथवा नहीं इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही संभव है. पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है शीघ्र ही आरोपी को पुलिस दबोच लेगी.