पूर्व सीएम के आगमन को लेकर प्रभारी नियुक्त

प्रतिनिधि, कटिहार पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 21 नवंबर को होनेवाली संपर्क यात्रा की सफलता को लेकर जदयू ने प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया है. जदयू के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सूरज प्रकाश राय एवं वरुण सिंह कुशवाहा को हसनगंज, मुकेश सिंह व इसराइल को कदवा, सच्चिदानंद पटेल, यासीन को डंडखोरा, सतीश ठाकर व ओंकार कृष्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, कटिहार पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 21 नवंबर को होनेवाली संपर्क यात्रा की सफलता को लेकर जदयू ने प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया है. जदयू के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सूरज प्रकाश राय एवं वरुण सिंह कुशवाहा को हसनगंज, मुकेश सिंह व इसराइल को कदवा, सच्चिदानंद पटेल, यासीन को डंडखोरा, सतीश ठाकर व ओंकार कृष्ण को कुरसेला, मिथिलेश, श्याम सुंदर चौधरी को कोढ़ा, सलाउद्दीन, राजेश वर्मा को बलरामपुर, इमरान, तपनलाल को आजमनगर, शमीम इकबाल, सच्चिदानंद स्नेही को बारसोई, नंदकिशोर यादव, उदित नारायण यादव को अमदाबाद, संजीव श्रीवास्तव, अभय सिंह को मनसाही, प्रभाकर कर्ण, रत्नशील शिवम को कटिहार, नवल किशोर चौधरी, मनोज ऋषि को बरारी, श्रीकांत मंडल, सुरेश प्रसाद मंडल को समेली, भोला मंडल, आनंदी मंडल को फलका, जयलाल सिंह कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता को प्राणपुर, चंद्रभूषण पटेल, मोजिर्बूर रहमान को बरारी का प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version