कब्रिस्तान की खुदायी से लोग आक्रोशित
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन थाना क्षेत्र की रिजवानपुर पंचायत अंतर्गत जादेपुर गांव में वर्षों पुराने कब्रिस्तान में रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने खुदाई की. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सैकड़ों की संख्या में जमा होकर इसका विरोध करने लगा. सूचना पाकर बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.भीड़ […]
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन थाना क्षेत्र की रिजवानपुर पंचायत अंतर्गत जादेपुर गांव में वर्षों पुराने कब्रिस्तान में रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने खुदाई की. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सैकड़ों की संख्या में जमा होकर इसका विरोध करने लगा. सूचना पाकर बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.भीड़ को समझा-बुझा कर थाना लाया गया. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. वहीं एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि यह अमानवीय है. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. मामले को शांत करने के लिए डीसीएलआर बारसोई भगवान प्रसाद भी बलिया बेलौन पहुंचे. स्थिति से अवगत हुए. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.