47 करोड़ की लागत से बदला जा रहा विद्युत का जर्जर तार

पहले चरण में 440 वोल्ट का तार लगाया जा रहादूसरे चरण में 11 हजार का तार बदला जायेगाफोटो नं. 3 कैप्सन-न्यू मार्केट में तार बदलने का चल रहा काम प्रतिनिधि, कटिहारशहर में जर्जर विद्युत तार को बदल कर नया प्लास्टिक कवर का तार लगाया जा रहा है. ताकि किसी भी अनहोनी से शहर वासी बच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

पहले चरण में 440 वोल्ट का तार लगाया जा रहादूसरे चरण में 11 हजार का तार बदला जायेगाफोटो नं. 3 कैप्सन-न्यू मार्केट में तार बदलने का चल रहा काम प्रतिनिधि, कटिहारशहर में जर्जर विद्युत तार को बदल कर नया प्लास्टिक कवर का तार लगाया जा रहा है. ताकि किसी भी अनहोनी से शहर वासी बच सकें. जर्जर विद्युत तार के कारण आये दिन तार बार-बार टूट कर गिर जाते हैं. इससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी. उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए डीएम प्रकाश कुमार सह अध्यक्ष विद्युत विभाग ने इस पर पहल की. इसके बाद यह कार्य चालू किया गया. इसमें 47 करोड़ की लागत आयेगी. प्रथम चरण में जर्जर 440 वोल्ट के तार को बदला जा रहा है. दूसरे चरण में 11 हजार के तार को बदला जायेगा. तार बदलने का कार्य गोदरेज कंपनी के जिम्मे दिया गया है. राजस्व देने में अव्वल है जिलापूरे बिहार में विभाग को राजस्व देने में कटिहार जिला अव्वल है. वर्तमान में विभाग द्वारा प्रत्येक माह 5 करोड़ रुपये की वसूली विभाग द्वारा होती है. यहीं कारण है कि पिछले दिनों डीएम प्रकाश कुमार को बिहार सरकार ने सम्मानित किया था. कहते हैं कार्यपालक अभियंताविद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता उमेश भगत ने बताया कि तार बदलने का कार्य 47 करोड़ की राशि से कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version