न्यू मॉकेर्ट में जाम की से परेशान हुए लोग
फोटो संख्या-6,7 कैप्सन-जाम में फंसे वाहन, बीच सड़क पर सब्जी का हो रहा ब्रिकी प्रतिनिधि, कटिहारशहर के न्यू मार्केट में रविवार को जाम की समस्या से लोग परेशान हो गये. घंटों लोग जाम में फंसे लोग जिला प्रशासन को कोस रहे थे. दरअसल न्यू मार्केट में वषोंर् से सब्जी विक्रेता बीच सड़क पर सब्जी की […]
फोटो संख्या-6,7 कैप्सन-जाम में फंसे वाहन, बीच सड़क पर सब्जी का हो रहा ब्रिकी प्रतिनिधि, कटिहारशहर के न्यू मार्केट में रविवार को जाम की समस्या से लोग परेशान हो गये. घंटों लोग जाम में फंसे लोग जिला प्रशासन को कोस रहे थे. दरअसल न्यू मार्केट में वषोंर् से सब्जी विक्रेता बीच सड़क पर सब्जी की दुकान लगा कर सब्जी बेच रहे हैं. इससे वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. रविवार को विद्युत विभाग की ओर से बदले जा रहे तार की वजह से एक तरफा रास्ता कर दिया गया था. दोनों ओर से वाहनों का आना-जाना लगा था. इसी सड़क पर सब्जी की दुकान लगाने से जाम और बढ़ गया. लोग अपना रास्ता बदल कर आने-जाने को विवश हो रहे थे. वही जाम को हटाने के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं की गयी थी.