विधायक ने आरसीसी पुल का किया शिलान्यास
फोटो नं. 35 कैप्सन-शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि, बरारीसुखासन पंचायत के कटरिया चौक के पास रविवार को विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने आरसीसी पुल का शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि 24 लाख 84 हजार 315 है. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पुल-पुलिया तथा सड़कों का जाल बिछेगा. इसके लिए वे कृतसंकल्पित है. मौके पर […]
फोटो नं. 35 कैप्सन-शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि, बरारीसुखासन पंचायत के कटरिया चौक के पास रविवार को विधायक विभाषचंद्र चौधरी ने आरसीसी पुल का शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि 24 लाख 84 हजार 315 है. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पुल-पुलिया तथा सड़कों का जाल बिछेगा. इसके लिए वे कृतसंकल्पित है. मौके पर मुखिया जनार्दन प्रसाद, सरपंच अजय झा, समिति सदस्य रंजीत ऋषि, पैक्स अध्यक्ष सुमन सिंह, अजय कुमार चौधरी, संवेदक संजय कुमार चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.