विकास कार्य में अनियमितता का आरोप
बलिया बेलौन. क्षेत्र के मो महबूब आलम ने पंचायत की योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाया है. कहा है कि एक ही सड़क में कई योजना मद से काम किया गया है. उन्होंने योजना की जांच की मांग की है. बलिया बेलौन क्षेत्र की शिकारपुर पंचायत में बीआरजीएफ के तहत वर्ष 2007 से वर्ष 2013-14 […]
बलिया बेलौन. क्षेत्र के मो महबूब आलम ने पंचायत की योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाया है. कहा है कि एक ही सड़क में कई योजना मद से काम किया गया है. उन्होंने योजना की जांच की मांग की है. बलिया बेलौन क्षेत्र की शिकारपुर पंचायत में बीआरजीएफ के तहत वर्ष 2007 से वर्ष 2013-14 तक के योजनाओं की जानकारी सूचना का अधिकार के तहत मो महबूब आलम ने मांगी थी. पंचायत सचिव मो आजम ने जानकारी उपलब्ध करायी है. इसमें अनियमितता की बात सामने आयी है. उपलब्ध आंकड़े में बताया गया है कि योजना वर्ष 2007-08 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पूर्ण है. वर्ष 2008-09 में शिकारपुर मसजित जाने के लिए कलवर्ट निर्माण कार्य पूर्ण है. वर्ष 2013-14 में बांध चौक से हाजी कायद के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य पूर्ण है. इस संबंध में मो महबूब आलम ने बताया कि योजनाओं में अनियमितता हुई है. जांच की मांग करते हुए कहा कि एक ही सड़क में कई योजना मद से काम हुआ है.