बाघमारा में चल रहा सर्वे का काम
फोटो नं. 35 कैप्सन – उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के बाघमारा पंचायत भवन में वार्षिक कार्य योजना व श्रम बजट का कार्य चल रहा है. बीडीओ श्रीराम पासवान ने सोमवार को बाघमारा पंचायत का जायजा लिया. बीडीओ ने बाघमारा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में नौ सदस्यीय टीम बनायी है. टीम में पीआरएस, किसान सलाहकार, […]
फोटो नं. 35 कैप्सन – उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के बाघमारा पंचायत भवन में वार्षिक कार्य योजना व श्रम बजट का कार्य चल रहा है. बीडीओ श्रीराम पासवान ने सोमवार को बाघमारा पंचायत का जायजा लिया. बीडीओ ने बाघमारा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में नौ सदस्यीय टीम बनायी है. टीम में पीआरएस, किसान सलाहकार, वरीय प्रेरक, टोला सेवक, बुद्धिजीवी आदि को रखा गया है. टीम के सदस्यों ने वार्षिक बजट व श्रम बजट को लेकर सर्वे किया. बाघमारा पंचायत भवन परिसर में टीम के सदस्यों के लिए सभी व्यवस्था की गयी है. मौके पर बाघमारा मुखिया रंजीत पासवान, जदयू पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ डोमन सिंह सहित किसान सलाहकार, पीआरएस, टोला सेवक आदि मौजूद थे.