profilePicture

संपर्क यात्रा को लेकर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक

फोटो नं. 13,14 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रतिनिधि, कटिहारशहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोजिर्बूर रहमान, प्रमोद साहा, सूर्यदेव मंडल ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:03 PM

फोटो नं. 13,14 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रतिनिधि, कटिहारशहर के मिरचाईबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोजिर्बूर रहमान, प्रमोद साहा, सूर्यदेव मंडल ने संयुक्त रूप से की. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नौशाद आलम ने कार्यकर्ताओं को कहा कि संपर्क यात्रा को सफल बनाने के लिए एकजुटता का परिचय देना होगा. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया. पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बीमारू राज्य से उबाड़ कर विकास के पथ पर ले गये. इस मौके पर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, ख्वाजा शाहिद, सूरज प्रकाश राय, सीमा पूर्वे, सतीश ठाकुर, हबीर्बूर रहमान, मो सलाउद्दीन, सत्यनारायण ऋषि, संजीव श्रीवास्तव, डॉ नरेश झा, श्रीकांत मंडल, मो आफताब, मुकेश सिंह, जय लाल सिंह कुशवाहा, अभय सिंह, राज कुमार गुप्ता, मो जाकीर, आशीष बलिदानी, शकील अहमद, प्रो अनवर ईरज, मो जियाउल हक, मनोज सिंह, मो शाहजहां, मो अब्दुल गफ्फार, रेहान खान, वशीम इकबाल, चंद्रप्रकाश चौबे, मो शकूर, जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज यादव, चंद्रशेखर यादव, शाहिद अख्तर इत्यादि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version