महिला से मारपीट, आम के पेड़ काटे
कटिहार. प्राणपुर थाना क्षेत्र के कटरा टोला निवासी इसराइल की पत्नी शबनम ने प्राणपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बाबत पीडि़ता शबनम खातून ने जमीन विवाद को लेकर विपक्षी पर मारपीट कर आम के तीन वृक्ष काट लेने का आरोप लगाया है. शबनम खातून ने अपने दिये आवेदन में दरसाया कि […]
कटिहार. प्राणपुर थाना क्षेत्र के कटरा टोला निवासी इसराइल की पत्नी शबनम ने प्राणपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बाबत पीडि़ता शबनम खातून ने जमीन विवाद को लेकर विपक्षी पर मारपीट कर आम के तीन वृक्ष काट लेने का आरोप लगाया है. शबनम खातून ने अपने दिये आवेदन में दरसाया कि 2011 में 31 डिसमिल जमीन खरीदी थी. इसका दाखिल खारिज भी करा चुकी है. उस जमीन पर बैंक से ऋण लेकर खेती कर रही है. सोमवार को हरसुआ निवासी मो गफ्फूर के पुत्र मूसा उसकी जमीन पर आठ-दस लोगों के साथ पहुंचा. महिला व उसके साथ अन्य लोगों को उक्त जमीन से खदेड़ने लगे. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो उसकी जम कर पिटाई कर दी. साथ ही उसकी जमीन पर लगाये गये आम के तीन पेड़ काट लिये. घटना के बाबत पुलिस दोनों पक्ष का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है.