निर्मल गंगा जन अभियान रथ समेली पहुंचा

फोटो नं. 36 कैप्सन-मौके पर श्रद्धालु स्वागत में नारे लगाते प्रतिनिधि, समेलीशांतिकुंज हरिद्वार से अखिल विश्व गायत्री परिवार शक्तिपीठ का निर्मल गंगा जन अभियान रथ मंगलवार को समेली चांदनी चौक पहुंचा. गायत्री परिवार के सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं ने इसका स्वागत किया. रथ समेली भ्रमण कर चांदनी चौक पहुंचा. यहां कार्यक्रम आयोजित कर प्रवचन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

फोटो नं. 36 कैप्सन-मौके पर श्रद्धालु स्वागत में नारे लगाते प्रतिनिधि, समेलीशांतिकुंज हरिद्वार से अखिल विश्व गायत्री परिवार शक्तिपीठ का निर्मल गंगा जन अभियान रथ मंगलवार को समेली चांदनी चौक पहुंचा. गायत्री परिवार के सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं ने इसका स्वागत किया. रथ समेली भ्रमण कर चांदनी चौक पहुंचा. यहां कार्यक्रम आयोजित कर प्रवचन व वीडियो क्लिप दिखाया गया. हरिद्वार में पहुंचे संत सोमनाथ जी पाटैया, लखन परमार, देव नारायण परमार, दीनदयाल, धानेश्वर आदि ने प्रवचन के माध्यम से गंगा को निर्मल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बासी फूल गंगा में ना डालें, तटों, घाटों पर मल-मूत्र त्याग न करें. मृत पशु, शव, अधजले शव गंगा में प्रवाहित न करें. प्लास्टिक के दोनों में दीपदान न करें. घाट पर नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन प्रयोग न करें. इस दौरान मनीष व रोहित के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण कुमार, गुड्डू गुप्ता, किरण देवी, पूर्व सरपंच दिलीप कुमार, आशीष, मंतोष, सरिता देवी, श्रवण कुमार, टुन्नी साह, सुशीला देवी, सुलेखा देवी, प्रमिला देवी, अंजना देवी, कलावती देवी, मनोज ठाकुर, मंजू रानी, शांति देवी, दीपक कुमार, विपिन कुमार, रूपेश कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version