काढ़ागोला स्टेशन पर चल रहे काम का किया निरीक्षण

बरारी. काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर सोनपुर मंडल रेलवे के सीनियर डीएन एसएन सिंह, इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन में हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये. देर संध्या पहुंचे सीनियर डीएन सोनपुर एसएन सिंह ने प्लेटफार्म संख्या एक का जीर्णोद्धार कार्य को बारीकी से देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

बरारी. काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर सोनपुर मंडल रेलवे के सीनियर डीएन एसएन सिंह, इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन में हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये. देर संध्या पहुंचे सीनियर डीएन सोनपुर एसएन सिंह ने प्लेटफार्म संख्या एक का जीर्णोद्धार कार्य को बारीकी से देखा और उसमें लगाये जाने वाले टाइल्स एवं मुसाफिरखाना में बनाये जा रहे यात्री कुरसी को चौड़ा करने का निर्देश जारी किया. महिला प्रतीक्षालय, यूटीएस पीआरएस कार्यालय, स्टेशन मास्टर कक्ष में जीर्ण-शीर्ण जमीन एवं दीवार में टाइल्स लगाने, महिला प्रतीक्षालय में शौचालय सहित सौंदर्यीकरण करने, यात्री सुविधा के लिए महिला शौचालय एवं यूरीनल, प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ढलाई वाली कुर्सी बनाने का निर्देश दिया. ट्रेन पासिंग को लेकर हरी झंडी दिखाये जाने वाले स्थान के निर्माण का निर्देश जारी किया. काढ़ागोला स्टेशन से बाहर निकलने वाली संकरी सड़क को चौड़ीकरण करने एवं एसएम भवन के बगल से दीवार खड़ी करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर एचडीएनसी सुबोध कुमार, एइएन थानाबिहपुर आरके राज, बीएल साह, पीके घोष सहित रेल विभाग के अधिकारी वहां मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version