profilePicture

फसल चराने को लेकर मारपीट, मामला दर्ज

बरारी. बरारी थाना क्षेत्र के कोलगामा काढ़ागोला घाट दियारा में परवल फसल की रखवाली कर रहे किसान एवं मजदूरों के बीच भैंस चराने को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान लाठी चलाने पर मो युनूस सीज टोला के सिर पर काफी चोंट आयी. उसे अविलंब रेफरल हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

बरारी. बरारी थाना क्षेत्र के कोलगामा काढ़ागोला घाट दियारा में परवल फसल की रखवाली कर रहे किसान एवं मजदूरों के बीच भैंस चराने को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान लाठी चलाने पर मो युनूस सीज टोला के सिर पर काफी चोंट आयी. उसे अविलंब रेफरल हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला बरारी थाने में दर्ज कराया गया है. किसान मो नेपाली, उसके पुत्र मो साबीर सीज टोला बारीनगर ने बरारी थाना में दिये आवेदन में बताया कि कोलगामा दियारा में लीज लेकर परवल की खेती कर रहे हैं. जमींदार भूपेंद्र सिंह, बंटी सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजीव भारती, जयनंदन दीक्षित, दिनेश भगत की खेती हमलोग वहां करते हैं. फसल तैयार होते ही ये लोग फसल जबरन चराने का प्रयास करते हैं. इस कारण हमलोगों की मेहनत बेकार होती है. आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह से किसान, मजदूर एवं खेत मालिक ने सख्त कार्रवाई की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version