मनिहारी पुलिस व एसआरएफ के जवानों ने दियारा में की छापेमारी

फोटो नं. 39 कैप्सन – नाव से दियारा जाते थानाध्यक्ष व पुलिस बलप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी थाना पुलिस व एसआरएफ के जवानों ने दियारा क्षेत्र में मंगलवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष रंजन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व पूर्णिया से आये एसआरएफ के जवानों ने कमालपुर दियारा, कारगिल दियारा, बैजनाथपुर दियारा में छापेमारी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 9:03 PM

फोटो नं. 39 कैप्सन – नाव से दियारा जाते थानाध्यक्ष व पुलिस बलप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी थाना पुलिस व एसआरएफ के जवानों ने दियारा क्षेत्र में मंगलवार को सघन छापेमारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष रंजन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व पूर्णिया से आये एसआरएफ के जवानों ने कमालपुर दियारा, कारगिल दियारा, बैजनाथपुर दियारा में छापेमारी की. छापेमारी दल में लगभग 50 जवान मौजूद थे. पुलिस के दियारा क्षेत्र के छापेमारी से अपराधियों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार पुलिस को दियारा क्षेत्र में अपराधियों के रहने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस दियारा पहुंची. पुलिस को सफलता तो नहीं मिली. हालांकि पुलिस के छापेमारी से दियारा के किसानों ने राहत की सांस ली है. दियारा के किसानों को अब लगता है कि उसका कलाई फसल सुरक्षित दियारा क्षेत्र से ले जा पायेंगे. दियारा में छापेमारी के लिए पूर्णिया से स्पेशल एसआरएफ के जवान मनिहारी पहुंचे थे. पुलिस बल में थानाध्यक्ष रंजन सिंह के अलावा दो सब इंस्पेक्टर, सअनि दिलीप ओझा, सुरेश सिंह, इबरार अहमद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version