लोजपा का प्रदर्शन 27 को
फोटो संख्या-गांव की समस्या की जानकारी लेते प्रतिनिधि, हसनगंजबिजली, सड़क, राशन को लेकर 27 नवंबर को प्रदर्शन किया जायेगा. कालसर पंचायत के भर्रा चौक पर लोजपा के तत्वावधान में आयोजित ग्रामसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के 70 फीसदी इलाके में […]
फोटो संख्या-गांव की समस्या की जानकारी लेते प्रतिनिधि, हसनगंजबिजली, सड़क, राशन को लेकर 27 नवंबर को प्रदर्शन किया जायेगा. कालसर पंचायत के भर्रा चौक पर लोजपा के तत्वावधान में आयोजित ग्रामसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के 70 फीसदी इलाके में राजीव गांधी विद्युतीकरण नहीं किया गया. सड़क, बिजली नाम की कोई चीज नहीं है. विद्युत अभियंता ने एक माह के अंदर काम शुरू करने का आश्वासन दिया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ. ढेरूआ, बलुआ, कालसर में पैदल चलने के लिए सड़क भी नहीं है. लोगों में क्षेत्र के प्रति शासन-प्रशासन, जनप्रतिनिधि के सौतेला व्यवहार से आक्रोश हैं. 5 से 6 माह का ही लोगों को राशन मिला है. सभा की अध्यक्षता अब्दुल जलील ने की. कार्यक्रम में मुखिया राजेंद्र उरांव, श्रीलाल उरांव, रामनाथ मंडल, विनोद साह, पप्पू त्रिवेदी, विपिन झा, गणेश मंडल, पवन मंडल, कमलेश ठाकुर, संजीव झा, संजीव मंडल, ज्योतिष मंडल, प्रदीप मंडल, शंकर मंडल, रंजीत मंडल, विशनदेव विश्वास, पंकज विश्वास, सुमन ठाकुर, महावीर मंडल, तपन मंडल, जर्नादन मंडल, सुधीर मंडल, दामोदर मंडल आदि उपस्थित थे.