अग्निपीडि़त परिवार को राहत सामग्री बांटी
आजमनगर. आजमनगर के पंचायत प्रतिनिधियों ने अग्नि पीडि़तों के बीच चूड़ा, गुड़ तथा मूढ़ी वितरण किया है. मुखिया बेबी रानी दास, पंचायत समिति सदस्य मो शहनवाज आलम द्वारा राहत सामग्री बांटी गयी. जबकि अंचलाधिकारी सुनील भंडारी द्वारा अग्निकांड से पीडि़त नौ परिवारों को 4700 रुपये तथा प्लास्टिक वितरित किया है. सीओ सुनील भंडारी ने बताया […]
आजमनगर. आजमनगर के पंचायत प्रतिनिधियों ने अग्नि पीडि़तों के बीच चूड़ा, गुड़ तथा मूढ़ी वितरण किया है. मुखिया बेबी रानी दास, पंचायत समिति सदस्य मो शहनवाज आलम द्वारा राहत सामग्री बांटी गयी. जबकि अंचलाधिकारी सुनील भंडारी द्वारा अग्निकांड से पीडि़त नौ परिवारों को 4700 रुपये तथा प्लास्टिक वितरित किया है. सीओ सुनील भंडारी ने बताया कि खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध नहीं है. इस बाबत तत्काल वितरण नहीं किया जा सका है, उपलब्ध होते ही पचास किलो चावल तथा पचास किलो गेहूं वितरण किया जायेगा. वहीं पूर्व प्रमुख मो आजम, मुखिया बेबी रानी दास, पंचायत समिति सदस्य मो शहनवाज आलम ने अग्निकांड से पीडि़त परिवारों को इंदिरा आवास मुहैया कराने की मांग जिलाधिकारी से की है.