डॉक्टर के खिलाफ अगला अभियान कटिहार में : पप्पू यादव

फोटो नं. 33 मंचासीन पप्पू यादव, 34 साथ में जनप्रतिनिधि मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आजमनगर में किया जनसभा को संबोधितप्रतिनिधि, आजमनगरडॉक्टरों के विरुद्ध संघर्ष का अगला पड़ाव कटिहार होगा. मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को रामदेव शारदा महाविद्यालय प्रांगण में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कटिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:03 PM

फोटो नं. 33 मंचासीन पप्पू यादव, 34 साथ में जनप्रतिनिधि मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आजमनगर में किया जनसभा को संबोधितप्रतिनिधि, आजमनगरडॉक्टरों के विरुद्ध संघर्ष का अगला पड़ाव कटिहार होगा. मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को रामदेव शारदा महाविद्यालय प्रांगण में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कटिहार की एक नामचीन चिकित्सक पर आरोप सामने आने पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि जब तक पप्पू के जिस्म में जान रहेगी, गरीबों की आवाज रहेंगे. गरीबों के लिए जरूरत पड़ी तो पार्टी से इस्तीफा भी दे सकता हूं. जो गरीबों के बारे में सोचे, उसी को सरकार चलाने का हक है. तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण पर भी उन्होंने चिकित्सक पर उंगली उठायी. प्रशासन पर भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बगैर सुविधा शुल्क यहां मामला भी दर्ज नहीं होता है. हरियाणा में मीडिया कर्मियों पर अत्याचार के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा कि अपने यहां, बिहार में भी पत्रकारों को धमकाये जाने का मामला सुनने में आया है. जनसभा 3 बजे से देर संध्या चली. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान अपने दल बल के साथ मौजूद थे. इससे पूर्व मंच पर श्री यादव का युवा शक्ति के बैनर तले माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक अब्दुल जलील, उद्घोषक शहबाज उर्फ बादल मुखिया खुरियाल, युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष अफसर शकील, कार्यक्रम के आयोजक अफ्सार आलम, आजमनगर प्रमुख मुख्तार अंसारी, विधायक पुत्र मो पिंकू, कदवा प्रखंड प्रमुख रवि साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version