कार्यक्रम के उदघाटन को लेकर रार

डीडीसी ने आजमनगर बीडीओ को लगायी फटकारबीडीओ ने किया फटकार की बात का खंडनआजमनगर. पिछले दिनों हमारा गांव हमारी योजना का शुभारंभ बीडीओ ने एनसीपी प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्राणपुर विस प्रत्याशी इशरत परवीन के हाथों करवाया था. इससे प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह नाराज हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उदघाटन को लेकर डीडीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:03 PM

डीडीसी ने आजमनगर बीडीओ को लगायी फटकारबीडीओ ने किया फटकार की बात का खंडनआजमनगर. पिछले दिनों हमारा गांव हमारी योजना का शुभारंभ बीडीओ ने एनसीपी प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्राणपुर विस प्रत्याशी इशरत परवीन के हाथों करवाया था. इससे प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह नाराज हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उदघाटन को लेकर डीडीसी ने आजमनगर बीडीओ को फटकार लगायी है. बीडीओ प्रेम कुमार द्वारा नियम विरोधी कार्य को लेकर डीडीसी राधेश्याम साह ने फटकार लगायी है और कहा है कि नियम विरोधी कार्यों से बचें. जबकि बीडीओ श्री कुमार ने विधायक के आरोप और डीडीसी द्वारा लगाये गये फटकार का खंडन किया. उन्होंने कहा कि कोई नियम विरोधी कार्य नहीं किया गया है कि डीडीसी फटकार लगायेंगे.

Next Article

Exit mobile version