स्कूल में नहीं होती पढ़ाई, छात्रों ने जताया आक्रोश
प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिला है. इस वजह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बुधवार को पढ़ने आये 40 छात्र-छात्राओं ने इसे लेकर आक्रोश जताया है. छात्रों ने कहा कि अच्छी पढ़ाई न होने की वजह से 1000 छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा […]
प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिला है. इस वजह से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बुधवार को पढ़ने आये 40 छात्र-छात्राओं ने इसे लेकर आक्रोश जताया है. छात्रों ने कहा कि अच्छी पढ़ाई न होने की वजह से 1000 छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग का सहारा ले रहे है. ग्रामीणों का कहना है छात्र-छात्रा के अनुपात से शिक्षक एवं कमरे पर्याप्त हंै. शिक्षकों की मनमानी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा रही है. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर के प्रधानाध्यापक मो मुबारक हुसैन ने बताया कि स्कूल में 1089 छात्र-छात्रा नामांकित हैं. कमरा एवं शिक्षक के अभाव में 40 छात्र-छात्रा प्रार्थना में शामिल हुए हैं. छात्रों को कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध को लेकर बताया गया कि कमरे का अभाव है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.