जमीन के लिए भूख हड़ताल आज से
बरारी. भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन बास, एक एकड़ जोत जमीन व अन्य मांगों के समर्थन में भाकपा भूख हड़ताल करेगी. भाकपा अंचल परिषद बरारी के सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव 20 नवंबर को दस बजे से 22 नवंबर तक बरारी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर रहेंगे. राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया बिहार सरकार […]
बरारी. भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन बास, एक एकड़ जोत जमीन व अन्य मांगों के समर्थन में भाकपा भूख हड़ताल करेगी. भाकपा अंचल परिषद बरारी के सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव 20 नवंबर को दस बजे से 22 नवंबर तक बरारी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर रहेंगे. राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया बिहार सरकार और कटिहार के अफसरों की मनमानी के कारण भूमिहीनों को जमीन नहीं दी जा रही है. इसके अलावा अन्य मांगों की भी पूर्ति नहीं की गयी. बाध्य होकर भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर किया गया है.