दियारा में शांति-सौहार्द स्थापना का प्रयास

फोटो नं. 41 कैप्सन दियारा में लोगों के बीच सीओ व कुरसेला थानाध्यक्ष व सुरक्षा कर्मी प्रतिनिधि, कुरसेलादियारा में शांति सौहार्द स्थापना के लिए थाना पुलिस, सीओ व प्रतिनिधिगण ने मंगलवार को गोबराही व बटेशपुर दियारा क्षेत्र का परिभ्रमण किया. दियारा के ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी और उसके निदान का भरोसा दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:02 PM

फोटो नं. 41 कैप्सन दियारा में लोगों के बीच सीओ व कुरसेला थानाध्यक्ष व सुरक्षा कर्मी प्रतिनिधि, कुरसेलादियारा में शांति सौहार्द स्थापना के लिए थाना पुलिस, सीओ व प्रतिनिधिगण ने मंगलवार को गोबराही व बटेशपुर दियारा क्षेत्र का परिभ्रमण किया. दियारा के ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी और उसके निदान का भरोसा दिया. ग्रामीणों के बीच पनपे दो पक्षों के आपसी कटुता को दूर कर सौहार्द कायम करने का प्रयास किया गया. थाना अध्यक्ष अनोज कुमार ने दियारा के कृषकों को कलाई फसल की अपराधियों से सुरक्षा का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा कि कलाई फसल हो या जलकर, सब पर वाजिब हकदारों को उसका अधिकार मिलेगा. यहां अमन सौहार्द कायम रखने के लिए पुलिस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. बटेशपुर दियारा के ग्रामीणों ने पुलिस कैंप और घुड़सवार पुलिस तैनात करने की मांग की. थाना अध्यक्ष के साथ शस्त्र बलों ने फ्लैग मार्च कर दियारा के लोगों में पुलिस संरक्षण का भरोसा दिलाया. सीओ शंकर लाल विश्वास ने दियारा की विवादित भूमि का विवाद सुलझाने की बात कही. जिप सदस्य उमेश यादव ने सामाजिक सौहार्द के लिए दियारा के लोगों से परस्पर सहयोग की मांग की. पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव ने कहा कि दियारा के लोग शांतिप्रिय हैं. स्वार्थसिद्धि के लिए कुल लोग आपसी कटुता पैदा कर शांति में खलल डालने का कार्य करते हैं. इस तरह के मंसूबा रखने वाले को आपसी सौहार्द से करारा जवाब देने का कार्य दियारा के लोग करें. मौके पर जिप सदस्य उमेश यादव, पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव, राजकुमार महतो, विनोद महतो, रवींद्र महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version