अपहरण कांड की निष्पक्ष जांच हो : ख्वाजा शाहिद
बारसोई. बारसोई थाना कांड संख्या 201/14 अपहरण कांड की निष्पक्ष जांच की मांग जदयू नेता ख्वाजा शाहिद ने एसपी कटिहार से की है. ख्वाजा शाहिद ने उक्त मुकदमे को झूठा एवं निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व द्वारा झूठा मुकदमा कर जदयू नेता सुनील कुमार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा […]
बारसोई. बारसोई थाना कांड संख्या 201/14 अपहरण कांड की निष्पक्ष जांच की मांग जदयू नेता ख्वाजा शाहिद ने एसपी कटिहार से की है. ख्वाजा शाहिद ने उक्त मुकदमे को झूठा एवं निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व द्वारा झूठा मुकदमा कर जदयू नेता सुनील कुमार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार सरकार को भी बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आवेदक नव कुमार दास मानसिक रूप से असंतुलित हैं. भयादोहन के लिए लोगों के खिलाफ आवेदन देना इसका मुख्य पेशा है. ख्वाजा शाहिद ने एसपी कटिहार से अपहरण कांड की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही झूठा मुकदमा साबित होने पर आवेदक पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. ताकि आगे से आवेदक किसी पर झूठा मुकदमा न कर सके.