30 तक किया जायेगा पेंशन वितरण
कटिहार. समाज कल्याण विभाग 16 से 30 नवंबर तक पंचायतों में शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण का निर्देश दिया गया है. बुधवार को स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने इस समारोह का शुभारंभ कटिहार प्रखंड अंतर्गत दलन पूरब पंचायत के पंचायत भवन परिसर में किया. पेंशन राशि वितरित करते हुए विधायक ने लाभार्थियों को […]
कटिहार. समाज कल्याण विभाग 16 से 30 नवंबर तक पंचायतों में शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण का निर्देश दिया गया है. बुधवार को स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने इस समारोह का शुभारंभ कटिहार प्रखंड अंतर्गत दलन पूरब पंचायत के पंचायत भवन परिसर में किया. पेंशन राशि वितरित करते हुए विधायक ने लाभार्थियों को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने को कहा. कमजोर वर्ग के लिए संचालित योजनाओं में बिचौलिये से बचने की सलाह दी. इस अवसर पर मुखिया पूनम देवी, उप सरपंच भाई धर्मनाथ, भाजपा नेता लखी महतो, संत कुमार बराईक, पंचायत सचिव सुनील कुमार यादव, उमा गुप्ता, सोमन उरांव, महेश्वर सादा, दीना सादा, बैजनाथ सादा, वार्ड सदस्य अनिता देवी आदि मौजूद थीं.