सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने किया लाठीचार्ज का विरोध
कटिहार. 16 नवंबर को सांख्यिकी स्वयंसेवकों पर राज्य सरकार द्वारा किये गये लाठी चार्ज के विरोध में 19 नवंबर को स्वयंसेवकों ने इसका प्रतिरोध किया. इसे लेकर बुधवार को आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा किकई दिनों से संविदा पर बहाल कर्मियों के द्वारा किये गये आंदोलन एवं उनकी मांगों पर राज्य सरकार दमनात्मक कार्यवाही […]
कटिहार. 16 नवंबर को सांख्यिकी स्वयंसेवकों पर राज्य सरकार द्वारा किये गये लाठी चार्ज के विरोध में 19 नवंबर को स्वयंसेवकों ने इसका प्रतिरोध किया. इसे लेकर बुधवार को आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा किकई दिनों से संविदा पर बहाल कर्मियों के द्वारा किये गये आंदोलन एवं उनकी मांगों पर राज्य सरकार दमनात्मक कार्यवाही कर रही है. जबकि इसका समाधान होना चाहिए. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत सरकारी संस्थान में कार्य करने वाले नियोजित शिक्षक, तकनीकी ऑपरेटर, किसान सलाहकार, कस्तूरबा गांधी कर्मी, मध्याह्न भोजन रसोइया, तालिमी मरकज कर्मियों को न्यूनतम 15000 रुपये मिलना चाहिए. गोपगुट को संबंद्ध सभी संघ के पदाधिकारी प्रतिरोध एवं भर्त्सना करते हैं. सरकार यदि संविदा कर्मियों की मांग, समान काम पर समान वेतन सिद्धांत को लागू नहीं करती है, तो बिहार सरकार के तमाम कर्मी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. सभा में शिवचंद्र बैठा, पतिराम पासवान, जिला सचिव धीरेंद्र कुमार साह, जिला मंत्री विजय राय, मो मजहर आलम, अब्दुल बशीर, मिथिलेश सिंह, रामानुज राय, सहदेव प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.