खेती की नयी तकनीक अपनायें किसान : विधायक
कटिहार. हसनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में रबी महोत्सव प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने किसानों से कहा अपने देश की 75 प्रतिशत आबादी आज भी कृषि पर निर्भर है. कमरतोड़ मेहनत कर हमारे कृषक देश का पेट भर रहे हैं. लेकिन नयी कृषि तकनीक के अभाव में […]
कटिहार. हसनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में रबी महोत्सव प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने किसानों से कहा अपने देश की 75 प्रतिशत आबादी आज भी कृषि पर निर्भर है. कमरतोड़ मेहनत कर हमारे कृषक देश का पेट भर रहे हैं. लेकिन नयी कृषि तकनीक के अभाव में परंपरागत कृषि से अपनी पैदावार नहीं बढ़ा पाते. न ही उनके उपज का उचित मूल्य मिल पाता है. इसके लिए उन्हें जागरूक होना होगा. दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चलना होगा. कार्यक्रम का संचालन कृषि समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार मंडल, उपप्रमुख संजय यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र मंडल, किसान नेता लखी महतो, संजय सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता शीतल साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद, कृषि समन्वयक, कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी, किसान सलाहकार भाष्कर कुमार विश्वास, रवींद्र प्रसाद सिंह, पूजा कुमारी व दर्जनों किसान उपस्थित थे.