पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा मांग-पत्र
कटिहार. संपर्क यात्रा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने पूर्व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. उक्त ज्ञापन में कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया. सरकार से इस पर ध्यान दिलाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि आजमनगर स्थित महानंदा […]
कटिहार. संपर्क यात्रा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने पूर्व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. उक्त ज्ञापन में कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया. सरकार से इस पर ध्यान दिलाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि आजमनगर स्थित महानंदा नदी पर खोपड़ा गांव के पास पुल निर्माण, सदर अस्पताल में 300 बेड की व्यवस्था कराया जाना सरकार द्वारा स्वीकृत है. इसे शुरू करायें. इसके अलावा महिला चिकित्सक की नियुक्ति, भूमिगत रहे जेपी आंदोलनकारियों को पेंशन, विद्यालयों में आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त कराने, कृषि संयंत्र अनुदान में कमीशन खोरी को रोकने आदि मांग की है.