कार-बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

विरोध में किया सड़क जामफोटो संख्या-30, 31 कैप्सन-आक्रोशित लोग, पुलिस लोगों को समझाते प्रतिनिधि, समेलीपोठिया ओपी क्षेत्र के बखरी बालू टोला के समीप एनएच 31 पर शनिवार की सुबह बाइक व कार की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार व उसके साथ के एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:02 PM

विरोध में किया सड़क जामफोटो संख्या-30, 31 कैप्सन-आक्रोशित लोग, पुलिस लोगों को समझाते प्रतिनिधि, समेलीपोठिया ओपी क्षेत्र के बखरी बालू टोला के समीप एनएच 31 पर शनिवार की सुबह बाइक व कार की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार व उसके साथ के एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए पूर्णिया अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला, पोठिया पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा बुझा कर जाम तोड़वाने का प्रयास किया. लेकिन कोई भी कुछ सुनने को तैयार नहीं था. करीब तीन घंटे तक एनएच 31 जाम रहने के बाद मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम को तोड़ा गया. जाम के कारण दोनों ओर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन घंटों फंसे रहे. जानकारी के अनुसार, सलेमपुर निवासी रमण झा अपने घर से सुबह 8:30 बजे कटिहार जा रहे थे. बालू टोला के समीप पूर्णिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार बीआर 37 इ 0123 ने बाइक संख्या बीआर 39 एम 6562 को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान मोटर साइकिल सवार बेहोश होकर बीच सड़क पर गिर पड़ा. इधर कार का चालक भागने लगा. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया. इधर घायल रमण झा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही समेली बीडीओ राजेश कुमार राजन, अंचलाधिकारी प्रभाष नारायण, पोठिया ओपी अध्यक्ष रामबाबू सिंह, कुरसेला थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, सअनि वीरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version