profilePicture

विद्युत विभाग के सीएमडी ने कार्यों का लिया जायजा

फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-निरीक्षण करते सीएमडी व अन्य अधिकारी प्रतिनिधि, कटिहारविद्युत विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने शनिवार को विद्युत ग्रिड सहित शहर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. श्री अमृत ने विनोदपुर स्थित पावर सब स्टेशन की स्थिति का जायजा लिया. वहां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-निरीक्षण करते सीएमडी व अन्य अधिकारी प्रतिनिधि, कटिहारविद्युत विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने शनिवार को विद्युत ग्रिड सहित शहर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. श्री अमृत ने विनोदपुर स्थित पावर सब स्टेशन की स्थिति का जायजा लिया. वहां की अव्यवस्था देख विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता पर भड़क गये. उन्होंने कहा कि इस स्थित में लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा सरकार का फेल हो जायेगा. उन्होंने वहां की व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. उन्होंने विद्युत कार्यालय सहित अन्य का भी निरीक्षण किया. इससे नराज दिखे. इसके बाद ललियाही स्थित ग्रिड का निरीक्षण किया. वहां चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सीएमडी ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के चलीसा हाट में विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर में लगे मीटर की जांच की. भागलपुर लौटने के क्रम में जिले के विभिन्न पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया. मौके पर डीएम प्रकाश कुमार, एसई पूर्णिया अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता उमेश भगत, सहायक अभियंता ज्ञान प्रकाश, उमेश गुप्ता, अविनाश कुमार, हेड एसटीएफ अशोक कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version