डीएस कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान
फोटो संख्या-3 कैप्सन-स्वच्छता अभियान चलाते प्रतिनिधि, कटिहारएनसीसी की 35वीं बिहार बटालियन पूर्णिया के सीओ कर्नल तरुण छिब्बर के दिशा निर्देश एवं डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ पवन कुमार झा के सहयोग से कॉलेज की एनसीसी इकाई ने स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व ले डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने किया. एनसीसी के कैडेट ने परिसर […]
फोटो संख्या-3 कैप्सन-स्वच्छता अभियान चलाते प्रतिनिधि, कटिहारएनसीसी की 35वीं बिहार बटालियन पूर्णिया के सीओ कर्नल तरुण छिब्बर के दिशा निर्देश एवं डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ पवन कुमार झा के सहयोग से कॉलेज की एनसीसी इकाई ने स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व ले डॉ मिहिर कुमार ठाकुर ने किया. एनसीसी के कैडेट ने परिसर की सफाई की. नारे लगा कर आसपास के लोगों को भी इस अभियान के जुड़ने के लिए प्रेरित किया. डॉ ठाकुर ने बताया कि एनसीसी दिवस कार्यक्रम के अनुसार यह अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान प्रत्येक वर्ष समय-समय पर एनसीसी द्वारा चलाया जाता है. इस वर्ष प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के कारण इसे और बेहतर ढंग से चलाने का संकल्प लिया गया है. आगामी दिनों में इसे नियमित रूप से चलाया जायेगा. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ झा ने कहा कि शैक्षणिक संस्था संस्कारों की उदगम स्थली होती है. मौके पर डॉ रामप्रकाश महतो, डॉ महेंद्र नारायण झा, डॉ सुमन कुमार झा, डॉ विनोद कुमार ओझा, डॉ विलास कुमार झा, डॉ वीणा रानी, प्रो. एसके उपाध्याय, डॉ जगदीश चंद्र, डॉ मदन झा, डॉ कामेश्वर पंकज, डॉ अनवर हुसैन, प्रो प्राणमोहन मिश्रा, डॉ हीरा लाल, प्रदीप कुमार आदि ने कैडेट्स का हौसला बढ़या.