दिसंबर तक बारसोई बनेगा नगर पंचायत : मंत्री
फोटो- 33 कैप्सन सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते मंत्री नगर पंचायत की सारी प्रक्रिया पूरी, जल्द मिलेगी स्वीकृतिश्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद गोस्वामी ने दी जानकारीरघुनाथपुर में कर रहे थे सामुदायिक भवन का उदघाटनप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई को नगर पंचायत बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अनुमान है कि दिसंबर में इसकी स्वीकृति […]
फोटो- 33 कैप्सन सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते मंत्री नगर पंचायत की सारी प्रक्रिया पूरी, जल्द मिलेगी स्वीकृतिश्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद गोस्वामी ने दी जानकारीरघुनाथपुर में कर रहे थे सामुदायिक भवन का उदघाटनप्रतिनिधि, बारसोईबारसोई को नगर पंचायत बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अनुमान है कि दिसंबर में इसकी स्वीकृति भी मिल जायेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद गोस्वामी ने रघुनाथपुर पंचायत स्थित हलका कचहरी के समीप सामुदायिक भवन का उदघाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बारसोई के लोगों की बहुत दिनों से मांग थी. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से वादा किया था. अब अनुमान है कि दिसंबर में लोगों की मांग पूरी हो जायेगी. मौके पर बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, मुखिया प्रमोद कुमार साह, संवेदक जयकांत विश्वास, बिनोद मंडल, अब्दुल गनी, संजीव कुमार, गणेश मंडल, मनेाज कुमार, एई हिमांशु शेखर, जेई राज गौतम आदि उपस्थित थे.