जदयू जिला अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग
कटिहार. जदयू के जिला महासचिव चंद्रमोहन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से जदयू के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल को हटाने की मांग की है. चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि जदयू के ग्रामीण जिला अध्यक्ष जातिवाद कर दल को अपने ढंग से चला रहे हैं. जब से नगर […]
कटिहार. जदयू के जिला महासचिव चंद्रमोहन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से जदयू के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सूर्यदेव मंडल को हटाने की मांग की है. चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि जदयू के ग्रामीण जिला अध्यक्ष जातिवाद कर दल को अपने ढंग से चला रहे हैं. जब से नगर जिला अध्यक्ष प्रमोद साहा बने हैं, तब से जदयू मजबूत हुआ है. उसका पूरा फायदा सूर्यदेव मंडल उठा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान श्री मंडल ने किसी भी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को पूर्व मुख्यमंत्री के सामने कार्यकर्ताओं को बात रखने नहीं दिया. प्रमोद राय, मो यासीन, मो तारीक, राहुल भगत, अभिषेक साह, उत्तम कुमार पासवान, राजीव रंजन झा, चंद्र प्रकाश चौबे, जितेंद्र कुमार सिंंह, मनोज गुप्ता, देवेंद्र राय आदि ने हटाने की मांग का समर्थन किया है.