कांग्रेस में बड़ी संख्या में जुड़ रहे लोग: प्रेम
कटिहार. सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के महादलित टोला में शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जिला सदस्यता अभियान प्रभारी प्रेम राय ने बताया कि वर्तमान सरकार से लोग निराश हैं. लोगों को झुकाव कांग्रेस की ओर तेजी से हो रहा है. […]
कटिहार. सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के महादलित टोला में शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जिला सदस्यता अभियान प्रभारी प्रेम राय ने बताया कि वर्तमान सरकार से लोग निराश हैं. लोगों को झुकाव कांग्रेस की ओर तेजी से हो रहा है. मौके पर पूर्व की केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए एआइसीसी सदस्य पूनम पासवान ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सदस्यता अभियान में भाग लेने की अपील की. मौके पर पवन जायसवाल, अरविंद कुमार पासवान, मो इम्तियाज, धनिक लाल राय, देव नारायण सिंह, साकीर, जयप्रकाश सिंह, भुवल शर्मा, शिवनारायण सिंह, शलेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, फूलो मंडल, शिरोमणी देवर, रेखा देवी, सचिन कुमार, राजा खान, नसीम अंसारी, मनोज कांती आदि मौजूद थे.