शैक्षणिक परिभ्रमण कराया
फलका. आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया फलका के 65 छात्र-छात्राओं को शनिवार को शैक्षिक व दार्शनिक स्थलों का परिभ्रमण कराया गया. परिभ्रमण दल को विद्यालय परिसर से प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. परिभ्रमण के दौरान विक्रमशिला, कुप्पा घाट, जैन मंदिर, बूढ़ानाथ मंदिर ले जाया गया वहां के बारे में छात्र-छात्राओं […]
फलका. आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया फलका के 65 छात्र-छात्राओं को शनिवार को शैक्षिक व दार्शनिक स्थलों का परिभ्रमण कराया गया. परिभ्रमण दल को विद्यालय परिसर से प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. परिभ्रमण के दौरान विक्रमशिला, कुप्पा घाट, जैन मंदिर, बूढ़ानाथ मंदिर ले जाया गया वहां के बारे में छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष यमुना पासवान, सचिव रवीना खातून, शिक्षक रविंद्र कुमार, हरिशंकर सिंह, तेजनारायण मंडल, निजामुद्दीन, चंद्रेश्वर मिश्र आदि शामिल थे.