मदरसा भवन का मंत्री ने किया उद्घाटन

बलरामपुर. प्रखंड के शाहपुर पंचायत के मदरसा इसलामिया फसीउल उलूम अंगोल मिर्जापुर में भवन का उदघाटन श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद गोस्वामी ने रविवार को किया. उदघाटन के पश्चात मदरसे के प्रांगण में एक तालिमी सेमिनार का आयोजन किया गया. इस तालिमी सेमिनार में दूर दराज के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

बलरामपुर. प्रखंड के शाहपुर पंचायत के मदरसा इसलामिया फसीउल उलूम अंगोल मिर्जापुर में भवन का उदघाटन श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद गोस्वामी ने रविवार को किया. उदघाटन के पश्चात मदरसे के प्रांगण में एक तालिमी सेमिनार का आयोजन किया गया. इस तालिमी सेमिनार में दूर दराज के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे. डॉ गोस्वामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही 2459 मदरसों का अनुमोदन हो जायेगा. सरकार मदरसों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, ताकि बच्चे और बच्चियों को सही शिक्षा मिल सके. मदरसा को बेहतर तरीके से चलाने के लिए एक अच्छी कमेटी भी होनी चाहिए. इसके अलावे डॉ गोस्वामी ने कहा कि सरकार द्वारा चहुमुंखी विकास अभियान को और तेज कर दिया गया है. आज जो विकास हो रहा है यह हमारे सरकार की उपलब्धि है और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है. उन्होंने कहा कि अगले महीने बारसोई व बलरामपुर में विद्युतीरकण हो जायेगा. मौके पर मंचासीन सिद्दीक आलम, डीसीएल आर भागवत प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष मानिक चंद्र दास, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज साह, बीइओ सुधीर रंजन, मुखिया अबु तालिब, मदरसा शिक्षक संघ के अध्यक्ष महमूद आलम, प्रधान मौलवी ख्वाजा, नैयर आलम, शंभु लाल यादव, रेहान रजा, अकबर आलम, शौकत हुसैन, फहीम अख्तर, युसूफ, फरहाद, मंसूर आलम, अबसार आलम, मुजस्सम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version