हमारा गांव हमारा योजना कार्यक्रम का आयोजन
आजमनगर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हमारा गांव हमारा विकास कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर पीआरएस, आवास सहायक, टोला सेवकों आदि को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश रिमोट, मांझी कंप्यूटर की सरकार में जो आवास सहायक हो सात हजार, सामुदायिक समन्वयक को 3 […]
आजमनगर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हमारा गांव हमारा विकास कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर पीआरएस, आवास सहायक, टोला सेवकों आदि को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश रिमोट, मांझी कंप्यूटर की सरकार में जो आवास सहायक हो सात हजार, सामुदायिक समन्वयक को 3 हजार, पीआरएस को 6 हजार, किसान सलाहकार को 6, जीविका मित्र को 750 रुपये, प्रेरक को 2 हजार, टोला सेवक को 2 हजार मानदेय दिया जाता है. इससे इनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इस मामले को विधान सभा में उठायेंगे. मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार, सुचित कुमार सिंह, मंजीत कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, उदय मांझी, राहुल पासवान, अरविंद कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.