मेरे ही प्रयास से महिला चिकित्सक के विरुद्ध मामला हो सका दर्ज:पप्पू यादव

कटिहार: किडनी निकालने के आरोप में शहर के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक रंजना झा के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. इस बीच मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्राणपुर निवासी कौशल्या देवी को न्याय दिलाने के लिए जो भी करना होगा करेंगे. गरीब होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 10:02 PM

कटिहार: किडनी निकालने के आरोप में शहर के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक रंजना झा के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. इस बीच मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्राणपुर निवासी कौशल्या देवी को न्याय दिलाने के लिए जो भी करना होगा करेंगे. गरीब होने की वजह से कई महीनों से उसकी प्राथमिकी तक पुलिस ने दर्ज नहीं की. न्याय के लिए वह भटकती रही. यही किसी अमीर व्यक्ति के साथ ऐसा होता तो तुरंत मामला दर्ज होता और कार्रवाई भी. श्री यादव ने कहा कि कटिहार जिले के सालमारी में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई थी.

जानकारी मिलने के बाद मैंने एसपी, डीएम, आइजी, डीआइजी सहित अन्य पदाधिकारियों से इस मामले में बात कर कार्रवाई करने का कहा. जिसका परिणाम स्वरूप ही पीडि़त महिला का प्राथमिकी दर्ज हो सकी. उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित के लिए वे हमेशा आवाज उठाते रहेंगे और लड़ते रहेंगे. पप्पू ने कहा कि चिकित्सक की काली करतूत अब धीरे-धीरे सामने आ रही है. चिकित्सक के खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नहीं होने की वजह से वे हर जगह गरीबों का शोषण कर रहे हैं. जिसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version