प्राथमिक स्वास्थ्य प्रबंधक पर मामला दर्ज कराया

कोढ़ा:कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक पर कोढ़ा थाना में रविवार को मामला दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में आउट सोर्सिंग के सुपर वाइजर पद पर कार्यरत विजेंद्र रजक को दो मंजिले से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिससे उसका पैर जहां टूट गया वही उसे गंभीर चोंटे आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 10:02 PM

कोढ़ा:कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक पर कोढ़ा थाना में रविवार को मामला दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में आउट सोर्सिंग के सुपर वाइजर पद पर कार्यरत विजेंद्र रजक को दो मंजिले से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिससे उसका पैर जहां टूट गया वही उसे गंभीर चोंटे आयी है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई के साथ जेनरेटर भोजन एवं अन्य कार्य की निगरानी आउट सोर्सिंग के जरीये होता है. 20 नवंबर को स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रश्मि ने विरेंद्र रजक को कार्यालय में बुलाकर जानकारी प्राप्त कर रहा था. विरेद्र रजक को बैठने के लिए कहा. लेकिन उस कुर्सी पर पानी का बोतल होने के कारण विरेंद्र ने बोतल हटा दिया. इस बात को लेकर प्रबंधक ने विजेंद्र को जाति सूचक शब्द से गाली गलौज किया एवं कार्यालय से बाहर जाने को कहा. विजेंद्र जब बात निकलने लगा तो प्रबंधक ने गर्द न पर हाथ रखकर दो मंजिला भवन से धकेल दिया. जिसमें विरेंद्र को गंभीर चोट लगी एवं बायां पैर टूट गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती काया गया. वही विरेंद्र रजक के लिखित आवेदन पर कोढा थाना में कांड संख्या 191/14 अनुसुचित जाति एवं जनजाति के तहत स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रश्मि पर मामला दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version