युवक ने सांप को काटा, फिर खाया

-कुछ दिन पूर्व मनसाही हाट में एक ताबिज खरीद था, बेचने वाले ने कहा सांप नहीं डंसेगाफोटो नं. 36 कैप्सन – कटा हुआ सांप दिखाते जोधन ऋषिमनिहारी. मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत स्थित मुसहरी टोला में जोधन ऋषि के द्वारा सांप खाये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जोधन ऋषि को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:03 PM

-कुछ दिन पूर्व मनसाही हाट में एक ताबिज खरीद था, बेचने वाले ने कहा सांप नहीं डंसेगाफोटो नं. 36 कैप्सन – कटा हुआ सांप दिखाते जोधन ऋषिमनिहारी. मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत स्थित मुसहरी टोला में जोधन ऋषि के द्वारा सांप खाये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जोधन ऋषि को एक विषैला सांप ने काटा था. उसने गुस्सा में आकर सांप को काट कर खाया. जोधन के परिजनों ने बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इलाज कर रहे डॉ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. जोधन ऋषि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मनसाही हाट में एक ताबिज खरीदी थी, जिसे देने वाले कहा था कि ताबिज रहने पर सांप नहीं डंसेगा. सोमवार सुबह घर से निकला तो घर के सामने एक गड्ढे में सांप था. उसे मैंने पकड़ा तो सांप ने तीन बार डंस लिया. जोधन ने बताया कि इससे वह गुस्से में आ गया और सांप को टुकड़ा कर खा गया. उसने बताया कि मुझे भगवान ने बचा लिया. ताबिज के चक्कर में मेरी जान भी जा सकती थी. घटना की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग जोधन को देखने पीएचसी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version