किसानों को नहीं मिल रहा वर्मी कंपोस्ट
प्रतिनिधि, कोढ़ासरकार के आदेश के बाद भी कोढ़ा के किसानों वर्मी कंपोस्ट नहीं मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक विगत एक सप्ताह पूर्व कोढ़ा के किसानों ने घटिया किस्म के वर्मी कंपोस्ट खाद देने के विरोध में हंगामा किया था. इसकी जानकारी बीडीओ व कोढ़ा प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि को किसानों ने दी. दोनों […]
प्रतिनिधि, कोढ़ासरकार के आदेश के बाद भी कोढ़ा के किसानों वर्मी कंपोस्ट नहीं मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक विगत एक सप्ताह पूर्व कोढ़ा के किसानों ने घटिया किस्म के वर्मी कंपोस्ट खाद देने के विरोध में हंगामा किया था. इसकी जानकारी बीडीओ व कोढ़ा प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि को किसानों ने दी. दोनों पदाधिकारियों ने जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर उक्त वर्मी कंपोस्ट के वितरण पर रोक लगा दी थी, लेकिन तब से लेकर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोढ़ा के किसानों को उन्नत किस्म के वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराने में जिला कृषि पदाधिकारी विफल रहे. किसान चंद्रशेखर सिंह, कृष्णदेव मेहता, मिथिलेश कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर कोढ़ा के किसानों को वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर जिला कृषि पदाधिकारी वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध नहीं कराती है, तो किसान आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर जिलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी से मिलेंगे.