लटक रहे विद्युत तार से हो सकता है हादसा

कटिहार. शहर के एफसीआइ चौक स्थित मारवाड़ी पाठशाला विद्यालय के सामने से गुजरा हुआ विद्युत का तार लटक रहा है. इसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकता है. लेकिन विद्युत विभाग मौन है. इस लटकते विद्युत तार के कारण पूर्व में भी घटनायें घटित हो चुकी है. कुछ साल पूर्व पटसन से लदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:03 PM

कटिहार. शहर के एफसीआइ चौक स्थित मारवाड़ी पाठशाला विद्यालय के सामने से गुजरा हुआ विद्युत का तार लटक रहा है. इसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकता है. लेकिन विद्युत विभाग मौन है. इस लटकते विद्युत तार के कारण पूर्व में भी घटनायें घटित हो चुकी है. कुछ साल पूर्व पटसन से लदा ट्रैक्टर इस रास्ते से गुजर रहा था. पटसन का स्पर्श तार से हो गया, जिसमें पटसन में आग लग गया. करीब लाखों रुपये की क्षति हुई थी. विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण आल भी तार नीचे लटक रहा है.

Next Article

Exit mobile version