प्रतिनिधि, आजमनगरपंचायत रोजगार सेवकों के समायोजन का मुद्दा शीतकालीन विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठायेंगे. उक्त बातें प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कही. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत रोजगार सेवकों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पंचायत रोजगार सेवक लंबे अर्से से काफी कम मानदेय पर अपनी सेवा संविदा पर देते आ रहे हैं. इसे शीतकालीन सत्र में उठाया जायेगा. वर्तमान सरकार अगर आपका समायोजन की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर पंचायत रोजगार सेवकों को संविदा से हटा कर समायोजन किये जाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर सुजीत कुमार, दिनेश कुमार, मंजीत सिंह, राहुल पासवान, उदय कुमार आदि पंचायत रोजगार सेवकों ने विधायक श्री सिंह को समायोजन की मांग को विस सत्र में उठाये जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा है. जानकारी के अनुसार पीआरएस के समायोजन की मुद्दों पर उनके संघ के माध्यम से सरकार की वार्ता हुई थी. उक्त मामले को लेकर सरकार से सीधा वार्ता दो बार हो चुका है. बावजूद समायोजन का मुद्दा वादों की बेबुनियादी बातों में दब कर रह गयी है.
BREAKING NEWS
पंचायत रोजगार सेवकों की मांग विस में उठेगा
प्रतिनिधि, आजमनगरपंचायत रोजगार सेवकों के समायोजन का मुद्दा शीतकालीन विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठायेंगे. उक्त बातें प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कही. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत रोजगार सेवकों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पंचायत रोजगार सेवक लंबे अर्से से काफी कम मानदेय पर अपनी सेवा संविदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement