चार घंटे इंतजार, फिर इलाज
-सदर अस्पताल का हाल-चिकित्सक रहे गायबफोटो-9,10 कैप्सन-इलाज के लिए इंतजार करती महिलाएं एवं खाली पड़ा चिकित्सक का चैंबर. प्रतिनिधि, कटिहारसदर अस्पताल में न तो चिकित्सक का आने का समय ही और न ही जाने का समय. यह स्थिति मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में देखने को मिली. एक नंबर कमरे में डॉ एके देव […]
-सदर अस्पताल का हाल-चिकित्सक रहे गायबफोटो-9,10 कैप्सन-इलाज के लिए इंतजार करती महिलाएं एवं खाली पड़ा चिकित्सक का चैंबर. प्रतिनिधि, कटिहारसदर अस्पताल में न तो चिकित्सक का आने का समय ही और न ही जाने का समय. यह स्थिति मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में देखने को मिली. एक नंबर कमरे में डॉ एके देव व दो नंबर में डॉ एसएन राय उपस्थित थे. उसके पश्चात छह नंबर चर्म रोग विशेषज्ञ एवं सात नंबर कमरे में महिला शल्य वाहय कक्ष में चिकित्सक अपने चेंबर में उपस्थित नहीं थी. काफी देर इंतजार करने के बाद भी चिकित्सक नहीं आये. रोगी महिला चिकित्सक के आने का घंटों इंतजार की, लेकिन चिकित्सक नहीं आये. -कहते हैं मरीजइलाज कराने के लिए पंजीयन को ले कतार में खड़ी रौतारा निवासी नूरजहां, अंगूरा खातून, ड्राइवर टोला निवासी सविता, जाफरगंज निवासी रीना देवी, शहजादी खातून, ललियाही निवासी गीता देवी ने बताया कि वह सुबह ही अस्पताल में पहुंची और 12 बज गये, लेकिन चिकित्सक अपने कक्ष में नहीं है. -कहते है सीएस इस संबंध में सीएस सुभाष चंद्र पासवान ने बताया कि प्रसूता महिला के ऑपरेशन को लेकर चिकित्सक अपने वार्ड में मौजूद नहीं होंगी. ओपीडी में वैकल्पिक व्यवस्था की बात पर उसने कहा कि कभी-कभी यह प्रयास किया जाता है, लेकिन हमेशा यह संभव नहीं है. एक दो घंटे बाद आकर पुन: चिकित्सक अपने रोगी को देखने कक्ष में आ जाते हैं.