महाधरना की तैयारियों को ले बैठक

फोटो नं. 16 कैप्सन-राजद की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के सदर अस्पताल रोड स्थित राजद कार्यालय के प्रांगण में राजद की एक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर राजद के कटिहार प्रभारी राम नारायण मंडल उपस्थित थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:03 PM

फोटो नं. 16 कैप्सन-राजद की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के सदर अस्पताल रोड स्थित राजद कार्यालय के प्रांगण में राजद की एक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर राजद के कटिहार प्रभारी राम नारायण मंडल उपस्थित थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव व मंसूर आलम मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राम नारायण मंडल ने कहा कि समीक्षा व संगठन मजबूती को लेकर प्रत्येक महीने कटिहार आयेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 4 दिसंबर को पटना में आयोजित महाधरना में जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी हो, इसके लिए प्रयास करें. प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश महतो ने कहा कि डॉ लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के उत्तराधिकारी के रूप में लालू यादव ने दलित व पिछड़ों का कार्य किया है. राजेश गुरनानी ने कहा कि प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक महाधरना के लिए एक-एक सक्रिय कार्यकर्ताओं को भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. इस बैठक में श्याम लाल अग्रवाल, जिला पार्षद नीरज यादव, सुदामा प्रसाद सिंह, नदीम इकबाल, वकील सिंह, सुबोधचंद्र यादव, प्रेम गुप्ता, गोपाल केशरी, दिलीप विश्वास समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version